महावीर आरती

महावीर-आरती

!! महावीर आरती !!

जय महावीर प्रभो!, स्वामी जय महावीर प्रभो!।
जगनायक सुखदायक, अति गम्भीर प्रभो॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

कुण्डलपुर में जन्में, त्रिशला के जाये।
पिता सिद्धार्थ राजा, सुर नर हर्षाए॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

दीनानाथ दयानिधि, हैं मंगलकारी।
जगहित संयम धारा, प्रभु परउपकारी॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

पापाचार मिटाया, सत्पथ दिखलाया।
दयाधर्म का झण्डा, जग में लहराया॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

अर्जुनमाली गौतम, श्री चन्दनबाला।
पार जगत से बेड़ा, इनका कर डाला॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

पावन नाम तुम्हारा, जगतारण हारा।
निसिदिन जो नर ध्यावे, कष्ट मिटे सारा॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

करुणासागर! तेरी, महिमा है न्यारी।
ज्ञानमुनि गुण गावे, चरणन बलिहारी॥

ॐ जय महावीर प्रभु ।

👈 For quick information subscribe to our YouTube channel !!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge