साल 2019 का आखिरी कंकण सूर्य ग्रहण

Solar Eclipse साल 2019 का आखिरी कंकण सूर्य ग्रहण

प्रारम्भ समय- प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक सर्वत्र भारत में दृष्य

कंकण आकृति -केरल, तमिलनाडू, व कर्नाटक के दक्षिण भागों मे दिखाई देगी । जबकि शेष भारत में खण्डग्रास रूप में दिखाई देगा।

प्रारम्भ समय का विस्तार-

ग्रहण प्रारम्भ- 08:00

कंकण प्रारम्भ- 09:06

परम ग्रास- 10:48

कंकण समाप्त- 12:29

ग्रहण समाप्त- 13:36

कंकण की कुल अवधि- 3 घंटा- 34 मिनिट

ग्रहं की कुल अवधि-  5 घंटा- 36 मिनिट

राशियों पर प्रभाव-

यह ग्रहण मूल नक्षत्र और धनु राशि में होगा । इसलिये इस नक्षत्र और राशि के जातकों के लिये कष्टदायी रहेगा ।

मेष- सन्तान पक्ष को कष्ट हो सकता है और बिना वजह मानसिक तनाव के साथ सम्मान में कमी आ सकती है।

वृष- सब कुछ सामान्य रहेगा लेकिन शत्रु पक्ष की योजना फ़लीभूत हो सकती है अर्थात शत्रु से सावधान रहने की जरूरत होगी। 

मिथुन- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता हो सकती है अत: इसे हल्के में न लें ।

कर्क- मानसिक चिन्ता सम्भव है और कार्य मे किसी व्यक्ति विशेष की वजह से रुकावट आ सकती है।

सिंह- व्यर्थ की यात्रा और अनावश्यक खर्च होगा । आने वाले परिणाम प्रतिकूल रह सकते है।

कन्या- कोई प्रतिकूल प्रभाव नही होगा और सब कुछ यथावत चलेगा ।

तुला-  कोई प्रतिकूल प्रभाव नही होगा और सब कुछ यथावत चलेगा ।

वृश्चिक- चोट-भय के साथ अनावश्यक खर्च के योग बनेगें।

धनु- चोट-भय के साथ शत्रु पक्ष से परेशानी, अनावश्यक खर्च और व्यर्थ की यात्रा का प्रसंग बन सकता है।

मकर- चोट-भय के साथ अनावश्यक खर्च के योग बनेगें।

कुम्भ- कोई प्रतिकूल प्रभाव नही होगा और सब कुछ यथावत चलेगा और अर्थ प्राप्ति हो सकती है ।

मीन- मानसिक चिन्ता, शारीरिक कष्ट, कार्य में बाधा और अनाव्श्यक खर्च के योग हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge