महाशिवरात्रि 2024: महत्व एवं मुहूर्त

महा शिवरात्रि 2024

महा शिवरात्रि पर्व हिन्दुओं का पवित्र पर्व है। शिवरात्रि 2024 में मार्च महीने की 8 तारीख को मनाया जायेगा । आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनों अलग-अलग होती हैं , हम आपको विस्तार से बताते हैं कि इन दोनों में क्या अन्तर है । यूं तो शिवरात्रि हर महीने आती है जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है या ऐसे भी कह सकते हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी शिवरात्रि 2024 मनाई जाती है । लेकिन बारह महीनों में सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है अत: श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आने वाली शिवरात्रि 2024 को लोग बहुत ज्यादा मानते हैं और इस दिन शिवरात्रि पूजा में सभी भक्त मस्त रहते हैं और कांवड का जल लाकर भोलेनाथ को चढाते हैं । इन सब से हटकर महाशिवरात्रि पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। और इसी को महाशिवरात्रि 2024 के रूप में जाना जाता है ।

शिवरात्रि 2024 आपके लिए हो सकती है भाग्यशाली! विशेषज्ञ ज्योतिषियों से पूछें कैसे!

इस महाशिवरात्रि को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का मां पार्वती के साथ विवाह हुआ था और सृष्टि का शुभारम्भ भी इसी दिन से हुआ। इस लिए इस दिन को एक त्योहार के रूप में सभी शिवभक्त श्रध्दा और भक्ति के साथ पूरी रात जागरण करके मनाते है और इस दिन व्रत भी रखते हैं । भगवान शिव को कलयुग का देवता भी कहा गया है और सांसारिक जीवन में प्रत्येक मनुष्य़ के जीवन में कभी न कभी कोई न कोई दु:ख जरूर आता है । यद्यपि इन दु:खों से भागा नहीं जा सकता है लेकिन कष्ट को कम करने या दु:ख से लडने के लिए  शक्ति की कामना भगवान शिव से की जाती है । और ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त श्रध्दा भाव से भगवान भोलेनाथ से इस दिन जो भी कामना करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।

शिवरात्रि 2024 मनाने के लिए तैयार हैं? क्या आप अपनी जन्म कुंडली के अनुसार पूजा करने की सर्वोत्तम विधि जानना चाहते हैं? अभी ज्योतिषी से पूछें!

शिवरात्रि पूजा विधि इस प्रकार है कि पंचांग वेदी, नवग्रह मंडप आदि बनाने और पंचांग देवताओं के समुचित संकल्प लेने के बाद भगवान भोलेनाथ का ध्यान करके उन्हें आमंत्रित किया जाता है और षोडसोपचार या यथालब्धोपचार से शिवरात्रि पूजन किया जाता है । फिर प्रहर मुहुर्त के हिसाब से भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए गाय के दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है ।  महा शिवरात्रि 2024 में 8 मार्च को मनाई जायेगी और शिवरात्रि पूजा का मुहुर्त इस प्रकार से होगा ।

महा शिवरात्रि 2024, 08 मार्च 2024 शुक्रवार
निशिता काल पूजा – 08 मार्च मध्यरात्रि के बाद प्रात: 00:07 से 00:56 तक (09 मार्च)
कुल अवधि – 00 घण्टे 49 मिनट
09 मार्च को शिवरात्रि पारण समय – प्रात: 06:37 बजे से दोपहर 03:29 बजे

शिवरात्रि पूजा प्रहर पूजा मुहुर्त:

प्रथम प्रहर शिवरात्रि पूजा का समय – शाम 06:25 बजे से रात्रि 09:28 बजे तक
द्वितीय प्रहर शिवरात्रि पूजा का समय – रात्रि 09:28 बजे से प्रात: 00:31 बजे तक (09 मार्च)
तृतीय प्रहर शिवरात्रि पूजा का समय – प्रात: 00:31 बजे से प्रात: 03:34 बजे तक
चतुर्थ प्रहर शिवरात्रि पूजा का समय – प्रात: 03:34 बजे से प्रात: 06:37 बजे तक

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ होगी – 08 मार्च 2024 को रात्रि 09:57 बजे से
चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 09मार्च 2024 को शाम 06:17 बजे तक

महा शिवरात्रि 2024 के शुभ अवसर पर एक विशेष शिवार्चन या रुद्र अभिषेक पूजा बुक करें!

For more, find us on Instagram.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge