किस दिन क्या करना रहेगा शुभ?

किस दिन क्या करना रहेगा शुभ

वैदिक ज्योतिष में हर कार्य को करने के लिये शुभ दिन और शुभ मुहुर्त के बारे में बताया गया है ताकि उस कार्य में विघ्न और बाधा ना आये और कार्य की सिध्दि हो। और देखा गया है कि जब भी कार्य मुहुर्त के हिसाब से शुरु किये जाते हैं तो उनमें सफ़लता मिलने की पूरी -पूरी सम्भावना रहती है। वैदिक ज्योतिष में आस्था रखने वाले लोग जन्म्से लेकर या यूं कहें कि गर्भाधारण से लेकर अन्तिम संस्कार तक हर चीज का मुहुर्त देखकर विचार करते हैं । जीवन से जुडी हर चीज चाहे कोई चीज खरीदनी हो या बेचनी हो या बनानी और या कोई कार्य शुरु करना हो सब चीजों में शुभ मुहुर्त का विचार किया जाता है । आज हम मुख्य कार्यों के बारे में बारे में बता रहे हैं कि किस दिन क्या-क्या काम शुरु करने से कार्य सिध्दि होती है । जाने किस दिन क्या करना रहेगा शुभ ।

किस दिन क्या करना रहेगा शुभ आपके लिए, जाने विशेषज्ञ ज्योतिषी से!

रविवार:

रविवार के दिन यदि यात्रा करनी हो तो पूर्व दिशा, उत्तर दिशा और आग्नेय दिशा की यात्रा शुभ रहती है । शिक्षा के क्षेत्र में विग्यान, इंजीनियरिंग, सेना, उद्योग, बिजली, मैडिकल, एवं प्रशासनिक शिक्षा सम्बन्धि शुभ रहते हैं जबकि व्यापार की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक कार्य, सेनाधिकारी, औषधि, शस्त्र ,अग्नि, अनाज, सोना, तांबा, चान्दी, अनुष्ठान आदि शुभ रहते हैं । इसके अलावा नये वस्त्र और आभूषण धारण करने के लिये आदि के लिये भी रविवार का दिन शुभ है।

सोमवार:

सोमवार के दिन पश्चिम दिशा दक्षिण दिशा, वायव्य दिशा की यात्रा शुभ रहती है शिक्षा के क्षेत्र में लेखनादि कार्य, मेडिकल की शिक्षा, सौन्दर्य प्रसाधन, औषधि निर्माण योजना के अलावा व्यापार सम्बन्धि कार्यों में कृषि, गाय, भैंस, दूध, घी डेयरी, फ़ार्म , औषधि, शंख, मोती, धन सम्पदा, सौन्दर्य प्रसाधन, सुगन्धि सम्बन्धि वस्तुओं का क्रय विक्रय, विदेशी पत्राचार के अलावा नये आभूषण धारण करने के लिये सोमवार का दिन उत्तम माना जाता है ।

जानिये किस दिन क्या करना रहेगा शुभ हमारे सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी से

मंगलवार:

मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा, पूर्व दिशा और आग्नेय दिशा की यात्रा शुभ मानी जाती है । शिक्षा के क्षेत्र में बिजली, सर्जरी, शिक्षा शास्त्र, विद्या सीखना, अग्नि, खेलकूद, भूगर्भ विज्ञान, दंत चिकित्सा की शिक्षा लेना शुभ रहता है। इसके अलावा व्यापार संबंधी कार्य में शक्ति, अग्नि एवं बिजली से संबंधित कार्य, अग्नि, बेकरी, खेलकूद, सोना, तांबा, मूंगा, पीतल आदि का क्रय, भूमि, सर्जरी एवं रक्षा सामग्री, संधि विच्छेद आदि का कार्य शुभ माना जाता है ।

बुधवार:

बुधवार के दिन दक्षिण दिशा, पूर्व दिशा, नैऋत्य दिशा की यात्रा शुभ मानी जाती है। शिक्षा आदि के क्षेत्र में गणित, लेखन, बैंक, वकालत, तकनीकी हुनर, ज्योतिष विज्ञान, वाहन आदि चलाना या सीखना इसके अलावा व्यापार संबंधी कार्य में कृषि एवं व्यापारिक वस्तुओं का क्रय-विक्रय, शेयर मार्केट, पुस्तक लेखन, प्रशासन, अकाउंट्स, शिक्षक, वकालत शिल्प एवं संपादन का कार्य और वाहन क्रय विक्रय का कार्य शुभ रहता है ।

क्या आप जानते हैं किस दिन क्या करना रहेगा शुभ? अभी विशेषज्ञ ज्योतिषियों से पूछें!

बृहस्पतिवार/गुरुवार:

बृहस्पतिवार/गुरुवार के दिन पूर्व दिशा, उत्तर दिशा और ईशान दिशा में यात्रा करना शुभ रहता है । शिक्षक संबंधी कार्य में दर्शनशास्त्र, धर्मशास्त्र, मंत्र, ज्योतिष, कर्मकांड, वकालत, उच्च पद, प्रशासनिक शिक्षा और वैदिक कार्य के लिए अच्छा होता है इसके अलावा व्यापार संबंधी कार्य में धार्मिक अनुष्ठान, उच्च प्रशासनिक कार्य, उच्च शिक्षा के कार्य, लकड़ी, भूमि, वाहनादि का लेनदेन विदेशी गमनादि कार्य शुभ रहते हैं  ।

शुक्रवार:

शुक्रवार के दिन पूर्व दिशा, उत्तर दिशा, ईशान दिशा की यात्रा शुभ होती है। शिक्षण कार्य में नृत्य, वाद्य, गायन, कला, संगीत, एक्टिंग, गीत, काव्य रचना, सौंदर्य संबंधित शिक्षा के लिए शुभ होता है । इसके अलावा व्यापार आदि में संगीत, सिनेमा, विदेश सम्बन्धि, टेलीविजन, श्रृंगार की वस्तुएं संबंधी कार्य, रुई, कपड़ा, बैंकिंग, चांदी, जवाहरात, रसायन, सुगंधित द्रव्य , वाहनादि का क्रय-विक्रय और खुशबूदार वस्तु का कार्य शुभ रहता है ।

शनिवार:

शनिवार के दिन पश्चिम दिशा, दक्षिण दिशा, नैऋत्य दिशा की यात्रा शुभ रहती है । शिक्षण कार्य में तकनीकी, शिल्प कला, मशीनरी संबंधी ज्ञान, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी, का ज्ञान शुरू किया जा सकता है । जबकि व्यापार आदि में मशीनरी, लोहा, लकड़ी, चमड़ा, सीमेंट, तेल, पेट्रोल, पत्थर, भूमि, ठेकेदारी, शास्त्रों का क्रय विक्रय, अन्वेषण कार्य विदेश यात्रा सम्बन्धि कार्य शुभ रहता है ।

इस ब्लॉग में हमने देखा किस दिन क्या करना रहेगा शुभ । आशा है कि यह आपकी जीवन यात्रा में आपकी सहायता करेगा ।

ऐसे और ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपकी कुंडली में शनि कहां है, जानने के लिए हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से बात करें!,

👈 For quick information about your Weekly Horoscope September, subscribe to our YouTube channel !!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge