शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में – 12 राशियों पर प्रभाव

शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में

यहां आगामी ज्योतिषीय घटनाओं की सूची दी गई है:

25 दिसम्बर 2023 – शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे।
27 दिसम्बर 2023 – मंगल का गोचर धनु राशि में ।
28 दिसम्बर 2023 – वक्री बुध पूर्व में उदय और वृश्चिक राशि में गोचर
31 दिसम्बर 2023 – गुरु मार्गी

25 दिसम्बर 2023 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और 27 दिसम्बर की मध्यरात्रि को मंगल का गोचर धनु राशि में होगा , जबकि 28 दिसम्बर को वक्री बुध पूर्व में उदय होकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे । जबकि 31 दिसम्बर को देवगुरु मार्गी हो जायेंगे । ग्रह मण्डल में होने वाले इस आखिरी सप्ताह में इस खास गोचर का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पडेगा , आइए जानते हैं ।

पढ़ने से पहले अपनी राशि जानना चाहते हैं? मुफ़्त में जांचने के लिए यहां क्लिक करें!

मेष:

मेष राशि के जातको इस शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में के प्रभाव से घरपरिवार से सम्बन्धित किसी किसी प्रकार की चिन्ता बढ सकती है। ऐसा भी सम्भव है कि कुटुम्ब में धनसम्पत्ति को लेकर कोई विवाद वाली स्थिति बन जाये लेकिन यदि आप परिवार के मुखिया हैं तो ऐसी स्थिति को आपको बहुत ही कुशलता से सम्भालने की आवश्यकता होगी यदि आपने किसी से पैंसा उधार लिया हुआ है तो वे पैंसा वापस लेने की मांग कर सकते हैं, इसलिए इसका प्रबन्ध आप पहले से करके रखें। आपको खास सलाह दी जाती है कि दोस्ती यारी के चक्कर में ज्यादा पडें विपरीत लिंगी मित्र की वजह से तनाव की स्थितियां पैदा हो सकती है खुद को कामकाज में व्यस्त रखकर समय निकालें और दूसरों के मामलों में फ़िलहाल दिलचस्पी दिखाना ठीक नहीं सेहत सामान्य रहेगी।

वृष:

ग्रहमण्डल में होने वाले इस बदलाव के प्रभाव से अपने आसपास अपना प्रभाव दिखाने में सफ़लता मिल सकती है आपके अन्दर कलात्मक क्षमता का विकास होगा और घर परिवार और निजी जिन्दगी के लिए ग्रहों का समर्थन मिलेगा लेकिन उनकी नजरों में छवि खराब ना हो इसका खास ध्यान रखना होगा बाहरी लोगों के साथ अपने सम्बन्धों का ध्यान रखें क्योंकि किन्हीं वजहों से मानसिक तनाव बढ सकता है। कामकाज की स्थिति पहले से बेहतर होती दिख रही है, वशर्ते इस बात का ध्यान रखें एक समय में एक ही काम को महत्व दें विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य है लेकिन आपको कोशिस करनी होगी कि अपने विषय से हटकर अपना ध्यान ना भटकने दें प्रेम प्रसंग जैसे चल रहे हैं वैसे ही आगे बढेंगे आपको प्रयास करना होगा कि एक से अधिक रिश्ते रखना या सोचना तनाव के सिवाय कुछ नही दे सकता। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा 

शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में आप पर क्या प्रभाव डालेगा? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से जानें!

मिथुन:

इस खास गोचर के प्रभाव से आपको सतर्क होकर काम करना होगा और विरोधियों पर भी खास नजर रखनी होगी। जिम्मेदारियों को समझना होगा और भाग्य के भरोसे कार्यों के परिणाम छोड देना समझदारी नहीं होगी कामकाज की स्थिति सामान्य रहेगी परन्तु नौकरी पेशा जातक किसी भी बात को हल्के में ना लें और रिस्क लेने से बचें। इस दौरान भाग दौड ज्यादा करनी पड सकती है निवेश सावधानी से करने की सलाह दी जाती है और खास मामलों में परिजनों की बात का विरोध भी सहना पड सकता है, इसलिए शान्ति और संयम बरतने की सलाह दी जाती है विद्यार्थी वर्ग को पढाई को लेकर एकाग्रता बनाए रखनी होगी सेहत सामान्य रहेगी।

कर्क:

ग्रहमण्डल में होने वाले इस बदलाव के प्रभाव से आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है अर्थात आपका ध्यान भटकने की सम्भावनायें दिख रही है और इसका प्रभाव आपकी तात्कालिक स्थिति पर पडेगा कला और अभिनय के क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का सुनेहरा मौका मिल सकता है , अत: इस समय का लाभ उठाया जाना चाहिए व्यवसायी लोगों के मन में कार्य क्षेत्र के विस्तार को लेकर नई योजना बन सकती है, परन्तु इसे जल्दबाजी में लागू ना करके इसके दूरगामी परिणामों का आंकलन किया जाना चाहिए परिवार का महौल शान्तिपूर्ण रहेगा जबकि प्रेम प्रसंगों के लिहाज से यह समय कुछ खास है प्रियजन की शिकायत या नाराजगी को दूर करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें सफ़लता मिलेगी लेकिन उनकी कोमल भावनाओं का ध्यान आपकी तरफ़ से रखा जाना चाहिए अस्वस्थ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा 

क्या शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में आपके लिए अच्छा होगा? जाने हमारे अनुभवी ज्योतिषियों से!

सिंह:

ग्रहों के इस गोचर के प्रभाव से सुख सुविधाओं की चाह जरूर पूरी हो सकती है लेकिन इसका सीधा असर आपकी जेब पर पडेगा अत: आर्थिक मसलों को जरूर ध्यान में रखें परिवार की इच्छाओं का सम्मान रखने से आपका भी आत्मसम्मान बढेगा घर परिवार की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा नौकरीव्यवसाय की दृष्टि से समय आपके पक्ष में दिख रहा है शासन प्रशासन की तरफ़ से विशेष लाभ मिलता दिख रहा है घर, नौकरी व्यापारिक स्थल में बदलाव चाहते हों तो प्रयास तेज कर दीजिए , सफ़लता मिलती दिख रही है आपके पूर्व के विरोधी अब खुलकर आपका विरोध नहीं कर पायेंगे और उनके द्वारा किए गये कार्य का श्रेय भी आपको मिल सकता है । प्रेम सम्बन्धों के लिए भी ये समय आपके पक्ष में दिखता है जबकि बिद्यार्थी वर्ग को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या:

कन्या राशि के लिए इस गोचर का प्रभाव खास हो सकता है क्योंकि भाग्य स्थान का स्वामी शुक्र अपने घर को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है आपको भाग्य का पूरा समर्थन हासिल है और कार्यों के परिणाम आपका उत्साह वर्धन करेंगे । पूर्व से बनाई गई योजनाओं को शुरु करने का समय गया है लेकिन साझेदारी में काम बहुत सोचसमझ कर करना होगा । इस दौरान आप पायेंगे कि समाज में आपका परिचय क्षेत्र बढ रहा है और लोग आपके काम की तारीफ़ करने के साथ आपको  सम्मानित दृष्टि से देखने लगे हैं बेरोजगार जातकों को पूर्व में दिय गए साक्षात्कार वाली जगह से बुलावा सकता है प्रेम प्रसंगों के लिहाज से भी समय अनुकूल दिख रहा है बहर के खान पान और तैलीय पदार्थों से दूरी बनाए रखने की सलाह है यात्रा के दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए 

क्या शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में आपके लिए परेशानी ले कर आएगा? जाने उपाय हमारे अनुभवी ज्योतिषियों से!

तुला:

तुला राशि के लिए इस खास गोचर का प्रभाव सकारात्मक देखा जा रहा है इतना जरूर है कि आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और लेनदेन से सम्बन्धित समस्यायें हल हो सकती हैं लेकिन आपको अपने प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है जिन लोगों के नौकरीव्यवसाय में कुछ परेशानियां महसूस हो रहीं थी उन्हें राहत मिलती दिख रही है परिजन आपकी बातों का सम्मान करेंगे और परिवार के साथ यदि विचारों का आदानप्रदान सही से नहीं हो पा रहा था तो उसके भी सकारात्मक होने की उम्मीद की जा सकती है। जो जातक घर से दूर रह रहे थे उनका परिजनो के साथ मिलने का संयोग भी इस दौरान बनेगा समाज के बीच अपनी बात रखते समय शब्दों का चयन ध्यान से करें और क्रोध पर नियन्त्रण परम आवश्यक है। स्वास्थ अच्छा रहेगा 

वृश्चिक:

शुक्र और मंगल के इस खास गोचर के प्रभाव से  आपको किसी भी चीज में नई शुरुआत करने में मदद मिलेगी आपका उत्साहवर्धन होगा और आपकी सोच और विचारों में  सकारात्मक बदलाव देखा जा सकेगा। नौकरी पेशा जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है और इस जिम्मेदारी के साथ ही आपकी तरक्की जुडी हुई है अनुभवी क्षेत्र में सीमित मात्रा में निवेश किया जा सकता है परन्तु नये क्षेत्र में सोच समझकर ही हाथ आजामाने की सलाह है पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा इस समय परिवार के बीच किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है, जिसके चलते आपकी व्यसतता बढने की भी उम्मीद है प्रेम प्रसगों को नया मोड मिल सकता है सेहत पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है 

शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में जल्दी ही आ रहा है, अभी जाने अनुभवी ज्योतिषियों से इसका आप पर प्रभाव सिर्फ 9 रुपये प्रति मिनट!

धनु:

ग्रहमण्डल में होने वाले इस बदलाव के प्रभाव से अनावश्यक खर्चों में एकाएक वृध्दि का संकेत दिख रहा है , लेकिन देशविदेश से सम्बन्धित कोई खबर आपको रोमांचित कर सकती है यदि आप विदेश में नई पारी की शुरुआत करना चाहते हैं तो ग्रहों का समर्थन आपके साथ है भौतिक सुखों की चाह में इजाफ़ा होगा और कुछेक बातों पर परिजनों से नोक झोंक होने की भी सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता परिवार में नये सद्स्यों का आगमन भी सम्भव है प्रियजन  की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें अपने व्यस्र समय में भी समय दें और उपहारों का आदान प्रदान आपके रिश्तों में नजदीकियां ला सकता है यात्रा ध्यान से करें और यात्रा के दौरान अपने सामान का ध्यान रखने की खास सलाह दी जाती है। सेहत सामान्य रहेगी 

मकर:

ग्रहों का ये खास गोचर आपके पक्ष में दिख रहा है चीजें व्यवस्थित होंगी और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढेगा लेनदेन से सम्बन्धित मामले सुलझेंगे और इनकम बढेगी। आय के नये स्रोतों का उदय होगा। रुकी हुई पेमेंट भी किसी किसी सोर्स से इस दौरान मिलने की उम्मीद है घर के बडेबुजुर्गों का सहयोग , आशीर्वाद प्राप्त होगा और घर पर मेहमानों की आगमन से व्यस्तता बढेगी विद्यार्थी वर्ग को मनमुताबिक परिणाम मिलने से हर्ष का अनुभव होगा और किसी मनपसन्द कोर्स में एडमिशन मिल जाने का भी योग बनता दिख रहा है प्रेम सम्बन्धों के लिए भी समय अच्छा प्रतीत हो रहा है , नये सबन्धों का विकास होगा और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में आपके जीवन पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है! सर्वोत्तम मार्गदर्शन के लिए हमारे ज्योतिषियों से केवल 9 रुपये प्रति मिनट में बात करें ।

कुम्भ:

आपकी राशि का स्वामी वर्तमान में आपकी ही राशि में गोचर कर रहा है जबकि शुक्र और मंगल के राशि परिवर्तन के प्रभाव से नौकरीव्यापार के क्षेत्र में विशेष सफ़लता का योग बनता दिख रहा है आपको ज्योतिषीय सलाह दी जाती है कि कम समय में अधिक लाभ कमाने वाली योजना या फ़िर लोटरी आदि में रुचि दिखाने से बचना चाहिए अपने आस पास घट रही घटनाओं को भी नजरन्दाज ना करें अन्यथा चल रहे कार्यों की गति प्रभावित हो सकती है । शासन प्रशासन के साथ चल रहे कार्य तेजी से आगे बढेंगे और इसमें आपको अच्छा मुनाफ़ा होने की उम्मीद की सकती है अपने अन्डर में काम कर रहे कर्मचारियों से रिश्ता मजबूत करने का यह सही समय है परिवार का माहौल मनोनुकूल रहेगा और मंगल कार्यों की योजना बनेगी। सेहत सामान्य रहेगी 

मीन:

मीन राशि के जातको के लिए ग्रह मण्डल में होने वाले इस गोचर के प्रभाव से जीवन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा सकती है भाग्य प्रबल होगा और चीजें स्वत: ही गति पकडेगीं इतना जरूर है कि खर्चों में अधिकता इस दौरान देखी जा सकती है लेकिन भविष्य की योजना को देखते हुए अपनी जेब का ध्यान आपको स्वयं ही रखना होगा साझेदारी में व्यापार करने वालो को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है कोशिस करें कि लेखा जोखा स्पष्ट  तौर पर लिखित में रखें ताकि संशय उतपन्न ना हो और साझेदारी बनी रहे जीवन साथी के साथ विचार मिलाने में थोडी दिक्कतें महसूस होंगी लेकिन समझदारी से ये समय आसानी से निकाला जा सकता है विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल कहा जा सकता है।  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा 

अगर आप व्यक्तिगत भविष्यवाणी चाहते हैं तो अभी हमारे ज्योतिषियों से बात करें सिर्फ 9 रुपये प्रति मिनट

For more, find us on Instagram.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge