मुण्डन मुहुर्त 2024(Mundan Muhurat 2024): आपके बच्चे के मुण्डन का सबसे अच्छा समय क्या है?

मुण्डन-मुहुर्त-2024

भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए धर्म शास्त्रों में 16 संस्कारों का विधान बताया गया है । जन्म से तीसरे, पांचवें और सातवें वर्ष में मुण्डन संस्कार किया जाता है । अर्थात जन्म से विषम संख्या वर्ष में यह संस्कार किया जाता है।  मुण्डन संस्कार को चौलकर्म या चूडाकरण के नाम से भी जाना जाता है । क्षेत्र-क्षेत्र के हिसाब से लोगों की अपनी अवधारणा भी इस संस्कार से जुडी हुई है । कहीं-कहीं मुण्डन संस्कार और जनेऊ संस्कार एक साथ भी कर दिया जाता है । मुण्डन संस्कार का मुहुर्त करते समय एक बात का ध्यान रखना होता है कि जन्ममास, जन्म नक्षत्र और जन्मवार के अलावा कुण्डली में चन्द्रमा का विचार करना परम आवश्यक है । इसके अलावा तारा शुधि विचार भी कर लेना चाहिए । शास्त्र में ये भी कहा गया है कि तारा शुध्दि विचार केवल कृष्ण पक्ष में ही करना चाहिए और शुक्ल पक्ष में चन्द्र बल ही विचारणीय है । हम यहां साल 2024 के शुभ मुण्डन मुहुर्त 2024 दे रहे हैं । लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि निजी तौर पर बच्चे की कुण्डली के हिसाब से मुण्डन मुहुर्त के लिए किसी विद्वान ज्योतिषाचार्य जी से इसका विचार अवश्य करें कि कौन सा मुहुर्त मुण्डन संस्कार के लिए शुभ रहेगी ।

क्या आप अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा मुंडन मुहूर्त 2024 जानना चाहते हैं? अभी सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से पूछें!

मुण्डन मुहुर्त 2024 (Mundan Muhurat 2024):

जनवरी मुण्डन मुहुर्त 2024 (January Mundan Muhurat 2024):

25 जनवरी 2024, पौष मास, पूर्णिमा तिथि, गुरुवार, पुष्य नक्षत्र, मुहूर्त -10:38 के बाद
26 जनवरी 2024, माघ मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, शुक्रवार, पुष्य नक्षत्र, मुहूर्त -10:28 तक
31 जनवरी 2024, माघ मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, बुधवार, हस्त नक्षत्र, लग्न -कुंभ लग्न, मेष लग्न

फ़रवरी मुण्डन मुहुर्त 2024 (February Mundan Muhurat 2024):

1 फरवरी 2024, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, गुरुवार, चित्रा नक्षत्र, लग्न- कुंभ लग्न और मेष लग्न
5 फरवरी 2024, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि, सोमवार, जेष्ठा नक्षत्र, मुहूर्त- 7:54 के बाद
14 फरवरी 2024, माघ मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, बुधवार, अश्विनी नक्षत्र, मुहूर्त- 10:45 के बाद और लग्न मेष लग्न तथा वृष लग्न
15 फरवरी 2024, माघ मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि, गुरुवार, अश्विनी नक्षत्र, मुहूर्त -9:26 तक
19 फरवरी 2024, माघ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, सोमवार,
मृगशिरा नक्षत्र, मुहूर्त -10:30 तक
21 फरवरी 2024, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, बुधवार, पुनर्वसु नक्षत्र, लग्न- मेष लग्न वृष लग्न, मुहूर्त -दोपहर 2:18 तक
22 फरवरी 2024, माघ मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, गुरुवार, पुष्य नक्षत्र, लग्न- मेष लग्न और वृष लग्न

किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले मुहूर्त की जांच करना जरूरी है! सलाह के लिए अभी हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से बात करें!

मार्च मुण्डन मुहुर्त 2024 (March Mundan Muhurat 2024):

4 मार्च 2024, फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, सोमवार ,जेष्ठा नक्षत्र, मुहूर्त- प्रात: 8:50 तक
12 मार्च 2024, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि, मंगलवार, रेवती नक्षत्र, लग्न -मेष लग्न

अप्रैल मुण्डन मुहुर्त 2024 (April Mundan Muhurat 2024):

15 अप्रैल 2024, चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, सोमवार, पुनर्वसु नक्षत्र, लग्न और मिथुन लग्न
16 अप्रैल 2024, चैत्र मास ,शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, मंगलवार, पुष्य नक्षत्र, लग्न- वृष लग्न और मिथुन लग्न

अक्टूवर मुण्डन मुहुर्त 2024 (October Mundan Muhurat 2024):

3 अक्टूबर 2024, आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, गुरुवार, चित्रा नक्षत्र, मुहूर्त- दोपहर 3:32 के बाद
8 अक्टूबर 2024, आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, मंगलवार, जेष्ठा नक्षत्र, लग्न- धनु लग्न
12 अक्टूबर 2024, आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, शनिवार, श्रवण नक्षत्र, मुहूर्त- 11:00 बजे के बाद, लग्न- धनु लग्न

कुछ लोग अपनी परंपरा के अनुसार मुंडन संस्कार करवाते हैं तो कुछ लोग अक्षय तृतीया चैत्र महीने और आश्विन मास की नवरात्रि में घर या किसी मन्दिर तीर्थ स्थान आदि पर भी बिना मुहूर्त के भी मुंडन संस्कार करवा लेते हैं । इस सन्दर्भ में लोगों की अपनी राय हो सकती है ।

अपने बच्चे के लिए विस्तृत बाल रिपोर्ट बुक करें और उनके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में भविष्यवाणी प्राप्त करें!

For more, find us on Instagram.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge