इस दिवाली कैसे करें मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न? जानें सरल उपाय

इस-दिवाली-कैसे-करें-मां-लक्ष्मी-जी-को-प्रसन्न-जानें-सरल-उपाय

धन की देवी मां लक्ष्मी जी हैं और धन के बिना जीवन यापन करना मुश्किल होता है , यहां तक कि समस्त प्रकार के भौतिक सुख संसाधन प्राप्त करने के लिए भी धन की आवश्यकता होती है । इस बार दिवाली कुछ खास होने वाली है । आप भी अपने लिए इस दीपावली को खास बना सकते हैं । यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसे तो हम आपको कुछ खास उपाय करने का सुझाव और उपाय दे रहे हैं , यदि आप इन्हें दीपावली के दिन करते हैं तो निश्चित तौर पर मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर आपके ऊपर अपनी कृपा बरसायेगी । इस बात का जरूर ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी जी की पूजा के साथ प्रथम पूज्य श्री गणपति महाराज जी की पूजा करना किसी भी पूजा का अभिन्न अंग है उसी तरह इस बार भी विघ्नों के हर्ता विघ्नविनाशक गणपति गजानन की पूजा जरूर करें । सम्भव हो तो पूजा के दौरान श्री सूक्त या लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना ना भूलें । कोशिस  कीजियेगा कि घर में बनायी हुई शुध्द घी का हल्वा या खीर अर्पण करेंगे तो माता रानी शीघ्रातिशीघ्र प्रसन्न होकर शारीरिक कष्ट से मुक्ति दिलायेंगी, आर्थिक परेशानी दूर करेंगी भौतिक सुखों की प्राप्ति करायेंगी, सन्तान सुख के साथ समस्त प्रकार के सुख और सौभाग्य प्रदान करेंगी और नौकरी -व्यापार में उन्नति और तरक्की होगी ।  हम आपको कुछ सरल उपाय का सुझाव दे रहें हैं आपको चाहिए कि बडी ही श्रध्दा और भाव के साथ जितना भी अधिक से अधिक उपाय आप कर सकें जरूर करें । हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि श्रध्दा भाव और समर्पण भाव से किये जाने वाले ये अचूक उपाय आपका कल्याण करेंगे ।

अपनी जन्म कुंडली के अनुसार अधिक भौतिक और वित्तीय संपत्ति कैसे प्राप्त करें? हमारे ज्योतिषी आपको बता सकते हैं!

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यहां कुछ आसान उपाय दिए गए हैं:

• घर हो या व्यापारिक स्थल इस बार पूजा का दीपक जरूर बदलें अर्थात नये दीपक से ही इस बार मां लक्ष्मी जी का पूजन करें । और यदि आप हर बार नया बदलते हैं तो ये एक अच्छी आदत है ।
• मां लक्ष्मी जी की नई मूर्ति की स्थापना करके ही पूजन करें और पुरानी मूर्ति को पूजा स्थल से दूर रखें ।
• मां लक्ष्मी जी को मिश्री का भोग जरूर लगायें ।
• घर की साफ़ सफ़ाई 2 से 3 दिन पूर्व ही कर लें ।
• पूजा के दौरान घी का दीपक जरूर जलायें ।
• पूजा के दौरान सुगन्धित पुष्पों का इस्तेमाल जरूर करें ।
• मां लक्ष्मी जी का पूजन शुभ मुहुर्त में ही करें ।
• दीपावली के दिन गरीबों को कुछ न कुछ जरूर भेंट करें ताकि उबकी दुआ प्राप्त हो सके ।
• इस बार दीपावली पर श्री लक्ष्मी यन्त्र की अवश्य स्थापना करें ।
• घर की चौखट पर हल्दी का स्वास्तिक जरूर बनायें ।
• शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब महालक्ष्मी को विशेष प्रिय है, इन्हे जरूर चढायें ।
• शुभ लक्ष्मी पूजा! हम आपके लिए विश्व में सौभाग्य, सुख और समृद्धि की कामना करते हैं।

अगर आप ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि चाहते है? अभी स्पेशल लक्ष्मी माता की पूजा कराइए !

For more, find us on Instagram.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge