शुक्र और बुध के खास गोचर क्या प्रभाव डालेगा आपकी राशि पर ?

शुक्र और बुध के गोचर

शुक्र और बुध के खास गोचर का समय

04/01/2021 – शुक्र का गोचर धनु में (05:03am)

05/01/2021 – बुध का गोचर मकर में (03:55am)

शुक्र ग्रह 04/01/2021 को प्रात: 05 बजकर 03 मिनिट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और अगले दिन याने कि 05/01/2021 को प्रात: 03 बजकर 55 मिनिट पर बुध ग्रह मकर राशि में जायेगें।

यह गोचर कई माइनों से महत्वपूर्ण कह सकते हैं साथ ही नये साल में इन दोनों ग्रहों के कारण आपको बेहतर शुरुआत मिलेगी। और यदि आपकी जन्मकुण्डली में इन ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी

तो ये आपके लिये और भी ज्यादा अच्छी बात हो सकती है। आइये हम जानते हैं कि विभिन्न राशियों पर इस गोचर का क्या प्रभाव पडने वाला है।

साथ ही हम आपको बताते चलें कि हम राशियों पर सामान्य प्रभाव की बात कर रहे हैं। आपकी जन्मकुण्डली में ये दोनों ग्रह किस स्थिति में है इस पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा ।

यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप अपनी जन्म कुण्डली को हमारे विद्वान ज्योतिषाचार्यों से विश्लेषण करवा सकते हैं।

हमारी वेवसाइट है www.starstell.com  और किसी भी समय काल करने के लिये हमारा फ़ोन नम्बर है  +91-85 8800 9900 इसी श्रंखला में हम सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि की

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का मेष राशि में प्रभाव -

मेष राशि के जातको शुक्र और बुध के इस खास गोचर से आपको एक बेहतर शुरुआत करने का मौका मिल सकता है । काम काज की स्थिति में सुधार होता हुआ दिख रहा है

नौकरी पेशा जातक भी अपने काम से अपने सीनियर अधिकारियों को प्रसन्न कर सकेंगे और सरकारी सेवारत जातकों के लिये भी उन्नति की अपार सम्भावनायें बनती दिख रही हैं ।

परिवार के सदस्यो से चल रहा मन मुटाव किसी के हस्तक्षेप से खत्म हो जायेगा, और आपको अपनी बात कहने का मौका मिलेगा।

कार्य क्षेत्र के लिये प्रियजन की सलाह बहुत अहम साबित हो सकती है या प्रियजन के साथ साझेदार के रूप में काम करना आपको एक नया अनुभव दे सकता है ।

नये व्यक्ति से परिचय होगा और आगे की किसी योजना पर बात चित आगे बढेगी। ऐसा भी कह सकते है कि इस दौरान आप काफ़ी व्यस्त रह सकते हैं।

भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा जो आपको अच्छी शुरुआत दिलायेगा। आपका प्रयास यह भी रहना चाहिये कि बच्चो के लिये समय निकालें और उनकी जरूरतों को पूरा करें ।

निजी सम्बन्धों के लिये भी समय अनुकूल है और भौतिक सुख संसाधनो का लाभ उठा सकेंगे। सेहत उत्तम रहेगी।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का वृष राशि में प्रभाव -

आपको संभवत: कुछ शारीरिक परेशानियों से गुजरना पड सकता है जिसकी वजह से कुछ आर्थिक चुनौतियों आ सकती हैं और काम बाधित हो सकता है

क्योंकि शुक्र लग्नेश और षष्ठेस होकर कुण्डली के आठवें भाव में गोचर करेगा जबकि बुध ग्रह द्वितीयेष और पंचमेश होकर भाग्य स्थान में गुरु और शनि के साथ गोचर करेगा।

अत: इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। वैसे आशावादी बनकर आप समय को अपने अनुकूल बना सकते है।

आपकी मुखरता और आपकी चतुराई आपको विषम परिस्थितियों से बचाएगी।, परन्तु सतर्क रहना भी बहुत ज़रूरी है। विपरीत लिंगी मित्रों से एकाएक नजदीकी बनाना ठीक नही रहेगा।

प्रॉपर्टी की चाह से संबंधित या पुराने मसले आपके सुलझ जाएंगे। यदि इस दौरान कोई बडी डील होनी है तो आपको सलाह दी जाती है

कि हस्ताक्षर से पहले दस्तावेज़ को अच्छी तरह पढ़ लें और आँख बंद करके किसी पर भरोसा न करें। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहने वाला है।

वाहन आदि का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करने की सलाह दी जाती है ।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का मिथुन राशि में प्रभाव -

प्रिय मिथुन राशि के जातको आपकी कुण्डली में शुक्र सप्तम और बुध ग्रह आठवें भाव में गोचर करेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धि उतार चढाव जरूर रह सकता है

परन्तु अन्य ग्रहों के योग संयोग से आपको अपने कार्यक्षेत्र मे विशेष सफ़लता मिलने के योग दिखाई दे रहे हैं, इससे आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी और आर्थिक समृद्धि को बल मिलेगा।

आपके विरोधी आपका सामना करने से दूरी बनाएंगे या आपकी तरफ़ सोच समझ कर आगे बढेंगे। लेकिन आपको कुछ मामलों में सतर्क भी रहना है

क्योंकि कुछ परिस्थितियां आपके लिये चुनौतीपूर्ण भी रहने वाली हैं। विपरीत लिंगी मित्रो के साथ इस दौरान आपाका अकार्षण बढ सकता है

और विवाहित जातकों को इससे दूरी बनाकर रखने की सलाह है अन्यथा आपके आपसी रिश्तों में उतार चढाव की स्थिरि पैदा हो सकती है।

घर और बाहर आपके शीघ्र ही किसी कारणवश क्रोधित होने की संभावना के चलते भी थोडी बहुत दिक्कतें हो सकती है अत: आप अपने व्यवहार और शब्दों पर खास ध्यान दें ।

लोगों के निजी मामलों में हस्तक्षेप ना करें और ना ही किसी को बिना मांगे सलाह दें। विद्यार्थियो को अपने मन और इन्द्रियों पर नियन्त्रण रखना होगा

और समय के साथ चलने का प्रयास करना होगा। लंबी यात्रा या फिर तीर्थ यात्रा का योग बन सकता है अत: यात्रा के दौरान सतर्क रहें।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का कर्क राशि में प्रभाव -

आपकी राशि के लिये शुक्र ग्रह छ्ठे घर में और बुध सातवें भाव मे गोचर करेंगे। इसके प्रभाव से अनावश्यक चीजों पर खर्च होने से आप उतार-चढ़ाव का अनुभव महसूस करेंगे

अत: आपको बजट बनाकर चलना होगा अन्यथा आप बेवजह तनाव में आ सकते हैं। स्टॉक मार्केट से अभी दूर रहने की सलाह है

और किसी भी ऐसे क्षेत्र में निवेश ना करें जिसका आपको अनुभव ना हो । अत: अपनी क्षमता के अनुसार ही निवेश करें, ना कि दिखावे के लिए । ज़िन्दगी में आप अपनी उम्मीदों को न छोड़ें और ना ही कार्यों को अधूरा

क्योंकि समय के साथ आप अपनी मंजिल को जरूर प्राप्त करने वाले हैं। रिश्तों के लिहाज से समय थोडा अप-डाउन वाला है अत: एक दूसरे की भवनाओं को जरूर समझें।

विद्यार्थियों को समयसीमा में अपने सिलेबस को समाप्त करने की आवश्यकता है। अपने से बड़े लोगों का सम्मान और उनकी सहायता करें।

गर्भावस्था में महिलाओं को यात्रा से बचना होगा या साबधानी अपेक्षित है। स्वास्थ्य को नजरन्दाज न करें।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का सिंह राशि में प्रभाव -

आपकी कुण्डली के पंचम भाव में शुक्र और छठे भाव में बुध गोचर करने वाले हैं। समय और मुद्दों की गम्भीरता को समझने की जरूरत है क्योंकि आप लोगों की नजर में रहने वाले हैं

अत: ध्यान रहे लोग आपको इस दौरान ज्यादा गंभीरता से लेंगे। समाज और दफ़्तर में आपकी साख बढ़ेगी। आपकी लंबे समय से अटकी हुई इच्छा की पूर्ति होती दिख रही है,

आप अपनी बढ़ी हुई साख को बनाएँ रखने के लिए अपने वादों से न मुकरें और दूसरों की बातों का सम्मान करें। सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करना भारी पड सकता है इस बात को कतई नजरन्दाज ना करें।

इस दौरान लेन-देन सम्बन्धि कार्य सतर्कता से करने की सलाह है अत:उलझन पैदा हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों की अपनी रूची के विषयों के प्रति इच्छा जागृत होगी, जो कि अच्छी बात है ।

जीवनसाथी के साथ मतभेद ना हों इसका खास ध्यान रखा जाय रिश्तों के मामले मे विनम्र बनें, अहंकार से दूर रहें और महिलाओं का सम्मान करें। किसी धार्मिक स्थानों की यात्रा करेंगे तो शुभता का आगमन होगा।

यदि आप स्वयं वाहन चलाते हैं तो यातायात के सभी आवश्यक नियमों का पालन जरूर करें खासकर वाहन चलाते समय प्रतिस्पर्धा बिल्कुल ना करें।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का कन्या राशि में प्रभाव -

शुक्र गोचर करेंगे सुख भाव में और बुध ग्रह पंचम भाव में । कुण्डली में में वर्तमान में ग्रहों का संयोग अच्छा बनता दिख रह है

और इसके प्रभाव से एक ओर जहां अचानक अच्छी खबर मिल सकती है तो सामाजिक और धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान भी बढ सकता है। ये एक अच्छी बात होगी

जो आपको हमेशा सकारात्मक बने रहने में मदद शुभता प्रदान करेगी। काम काज सुचारु रूप से चलते रहेंगे और मन में नये विचारों का उदय होगा।

आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने वाली है और आप सभी खर्चों को आसानी से पूरा कर सकेंगे । आपका लक्ष्य आपको प्रेरणादायी और जोशीला बनाएँ रखेगा।

माँ को लेकर कुछ चिंता हो सकती है लेकिन आप हमेशा दूसरों और अपने रिश्तेदारों की सहायता करने के लिए आतुर रहेंगे। प्रेम प्रसंग के मामले में भी समय आपके अनुकूल दिख रहा है,

इस दौरान नये लोगों से भी परिचय बढेगा। लोग आपसे मिलना और सलाह लेना भी पसन्द करेंगे । विद्यार्थी वर्ग अति आत्मविश्वास से बचें,

आपको मेहनत के अनुरूप फ़ल की प्राप्ति होगी वशर्ते आप नकारात्मक विचारों को अपने अन्दर पनपने ना दें । जहां तक बात स्वास्थ्य की है तो वैसे तो आप स्वस्थ रहने वाले हैं

लेकिन ऐसे जातक जिनको पहले से कोई दिक्कत चल रही है वे अपना ध्यान रखें और योग, ध्यान आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का तुला राशि में प्रभाव -

प्रिय तुला राशि के जातकों आपकी राशि के स्वामी ग्रह शुक्र कुण्डली के तीसरे भाव में गोचर करेंगे जबकि बुध ग्रह भाग्येश और द्वादशेस होकर चतुर्थ भाव में होंगे।

इसके प्रभाव से सुख संसाधनो पर खर्च होगा । ग्रहों की शुभता के कारण विषम परिस्थियों में भी आपके चाहने वालों की मदद आपको प्राप्त होगी।

घर के बडे बुजुर्गों की देखभाल जरूर करें और उनका आशीर्वाद लें। परिवार के साथ रहना और कार्य करना आपको लाभ देगा। ग़रीबों की सहायता और धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढेगी ।

ये सभी काम आपके मंज़िल की कठिन डगर को आसान बनाएंगी। संपत्ति मिलने के संकेत भी ग्रहों की तरफ़ से मिल रहा है । चुनौतियों से निपटने के लिए बचायी गई धनराशि काम आएगी।

ध्यानपूर्वक अपने सहयोगियों को चुनें और मिलकर काम करें। जहां तक बात विद्यार्थियों की है तो चुनौतियों के बावजूद निश्चय ही विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

प्रेम सम्बन्धों के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल है परन्तु जीवन साथी के साथ आवेश में आकर सम्बन्ध खराब ना हों इस्का ध्यान रखें।

क्योंकि कुछ मामलों में घरेलू वातावरण आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है अत: ध्यान दें। सेहत सामान्य रहेगी।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का वृश्चिक राशि में प्रभाव -

प्रिय वृश्चिक राशि के जातकों ग्रहों का योग संयोग आपके पक्ष में दिख रहा है । पैंसा और प्रसिद्धि अपने कर्मों के द्वारा प्राप्त कर सकेंगे और अधिक कठिन परिश्रम से आपको अधिक फल की प्राप्ति निश्चित तौर पर होगी।

सरकारी विभाग या अधिकारी से कुछ लाभ होने का भी योग बन रहा है और किसी लाभदायी यात्रा का संयोग भी बन सकता है।

किसी के कहने पर जल्दी पैंसे बनाने या कमाने के लालच में न पड़ें, अन्यथा इसमें आपको आर्थिक नुक़सान हो सकता है।

स्वतंत्र रूप से काम करने पर आपको अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलेंगे। जहां तक बात विद्यार्थियों की है तो विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई में लापरवायी न करें ये समय नाजुक है

और आप बाहरी विषयों में रुचि ना दिखायें। घर परिवार में उपस्थित महिलावर्ग को स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है, अत: उनका ध्यान रखें। यदि आपको धार्मिक क्रियाकलापों में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिलता है

तो नजरन्दाज ना करें जहां तक बात बात स्वास्थ्य की है तो शाकाहारी बनें और नशामुक्त जीवन जियें।

पूर्व से अस्वस्थ लोग नियमित अपना चैकअप जरूर कराते रहें। प्रतिदिन टहलना आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का धनु राशि में प्रभाव -

प्रिय धनु राशि के जातको आपकी राशि में शुक्र ग्रह प्रवेश कर रहे हैं । जबकि कर्मेश बुध भी धन भाव में आ रहे हैं। यह संयोग आपके लिये काफ़ी मायने रखता है ।

एक ओर जहां मनमोहक यात्राओं का संयोग बन सकता है वहीं दूसरी ओर जेब पर भी इसका प्रभाव पडेगा। परिवार की खुशी के लिये आप अच्छी खासी शोपिंग का मन बना सकते हैं।

सौन्दर्य प्रसाधन के अलावा मकान वाहन का भी योग बन रहा है । आपकी आध्यात्मिक, ज्योतिष और आयुर्वेद के क्षेत्र में रूचि बढ़ सकती है जो कि अच्छी बात होगी। अब बात करते हैं

आपके कार्यक्षेत्र की तो वर्तमान की परिस्थितियों से बेहतर काम करने वाले हैं । अपनी योग्यता का भरपूर परिचय दिखाने का समय आ गया है।

जो जिम्मेदारी आप लेने वाले हैं उसे आप बखूबी निभा सकेंगे । इससे अपाको नई पहचान भी मिलेगी और उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। निवेश के रास्ते भी खुलने वाले हैं।

एक सलाह आपको देना चाहेंगे कि यदि आप पहले से अनावश्यक ख़र्च करने की आद्त को अपने अन्दर विकसित कर चुके हैं तो अब भविष्य के लिये बचाने की ओर आपको सोचना चाहिये।

आप काम को लेकर जो भी योजना बना रहे है उसे आप धरातल पर लाने से पहले किसी से शेयर न करें। विद्यार्थियो के लिये समय अनुकूल है और स्वास्थ्य भी आपका अच्छा रहने वाला है।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का मकर राशि में प्रभाव -

प्रिय मकर राशि के जातको शुक्र आपके बारहवें भाव में और बुध आपकी ही राशि में गोचर करने वाले हैं। इससे आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।

खर्चों की अधिकता के बाद भी आप अपने विवेक से आर्थिक समस्याओं से निपटने में सफल रहेंगे। आपकी कलात्मक कुशलता में वृद्धि होगी।

कार्य के सिलसिले में छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन अपने सामान का ध्यान रखें और दिखावे से दूरी बनकार रखें। यदि आपने अपनी जेब का ध्यान नहीं रखा तो धन की बचत में आपको चुनौतियों का सामना करना पड सकता है।

विपरित लिंग मित्रों के साथ एकाएक घनिष्ठता न बढायें और सम्भव हो तो यात्रा के दौरान नशे से दूर रहें। विद्यार्थियों को अपने विषय को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है

और मन को एकाग्र करने में कुछ समस्या महसूस होगी । परन्तु यह अल्पकालिक ही रहेगा समय के साथ सब थीक हो जायेगा।

घर परिवार का माहौल अनुकूल रहेगा और सेहत सामान्य रहेगी।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का कुंभ राशि में प्रभाव -

प्रिय कुम्भ राशि के जातको शुक्र और बुध के गोचर के प्रभाव से मिला जुला फ़ल मिलेगा । आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिये ।

कार्यों की गति में निरन्तरता रहेगी परन्तु इस दौरान कुछेक चीजों के मामले में आप नकारात्मक विचारों के शिकार हो सकते हैं। अत: आप शान्ति और संमय के साथ काम करते रहें

और खुद को व्यस्त रखने का प्रयास करें । समय के साथ ऑफ़िस संबंधी कार्यों से बेहतर लाभ होगा। सरकारी अधिकारी आपको क़ानूनी कार्यों में मदद करेंगे।

कम लाभ वाली योजनाओं के चक्कर में पडकर समय नष्ट ना करें। साझेदारी में यदि व्यवसाय पूर्व से करते आ रहे हों तो पारदर्शिता बनाये रखें लेकिन यदि नये सिरे से करने का मन हो

तो थोडा और समय चीजों को परखने की आवश्यकता है। काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा पर भी जाना पड सकता है साथ ही जीवनसाथी की मदद से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है

अत: उनकी भी बात मानें । यदि आपकी रुचि धार्मिक आयोजन, समाज सेवा और दान जैसे कार्यक्रमों के प्रति बढ़ती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है|

अन्य सभी दृष्टि से समय सामान्य है।

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

शुक्र और बुध के गोचर का मीन राशि में प्रभाव -

प्रिय मीन राशि के जातको शुक्र और बुध ग्रह के इस खास गोचर से किसी बड़े व्यवसाय में इन्वेस्ट करने का मन बना सकते हैं

परन्तु ध्यान रहे कि जल्दबाजी में आपका ग़लत निर्णय आर्थिक हानि पहुँचा सकता है। नौकरी पेशा जातकों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिये सम्मानित भी किया जा सकता है।

इसके अलावा समाजहित में भी किये गये कार्यों की सराहना होगी । किसी भी तरह की लुभावनी योजनाओं के चक्कर में न पडें इससे समय और पैंसा दोनों व्यर्थ जा सकते हैं।

अब बात परिवार की करें तो पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा और घर पर मांगलिक कार्यों से सम्बन्धित चर्चा हो सकती है। छोटी -मोटी यात्रा का संयोग भी ग्रह गति से बन सकत है।

प्रेम प्रसंगो के लिहाज से भी समय को अनुकूल कहा जा सकता है। विद्यार्थी अपने परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगे और आगे के लिये ठोस निर्णय ले सकेंगे । Explore Our Instagram.

For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge