
वृश्चिक राशिफल 2021(Vrishchik Rashifal 2021)
जिन जातक/जातिकाओं का नामक्षर तो न, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू, से प्रारम्भ होते हैं, वे वृश्चिक राशि के अंतर्गत आते हैं. वृश्चिक राशि के लिए यह वर्ष शुभता और सुखमय परिस्थितियां बनाने वाला रहेगा
लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और परिश्रम के द्वारा, पूर्व से चली आ रही बहुत सी समस्याओं का समाधान आप इस करने में सफल होंगे.
आपको इस वर्ष अपने विचारों में लचीलापन बनाये रखने की आवश्यकता होगी, क्रोध और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें.
जिद्दी स्वभाव रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है, अतः मध्यम मार्ग अपनाएं. इस वर्ष अच्छे मित्र मिलने और दूर हो चुके मित्रों से पुनः मेल मिलाप होने के आसार बनेंगे.
वर्ष के शुरुआती तीन माह में कुछ समस्याएँ रह सकती हैं, इसके पश्चात् परिस्थितियां अनुकूल बनती चली जाएंगी.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Click here
वृश्चिक राशिफल 2021(Vrishchik Rashifal 2021) - पारिवारिक जीवन
यह वर्ष पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने और समस्याओं को सुलझाने में सफलता देने वाला रहेगा, परिजनों और मित्रों का सहयोग उत्साहित बनाए रखेगा तथा मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.
यह वर्ष दाम्पत्य जीवन की स्थिति को बेहतर बनाने वाला रहेगा, आपको जीवन साथी की भावनाओं का पूरा ध्यान रखना आवश्यक है.
प्रेम सम्बंधित मामलों में भाग्य की अनुकूलता रहेगी, पुराने रिश्ते फिर से जुड़ने की उम्मीद बनेगी और सम्बन्धों में मधुरता बनी रहेगी.
संतान पक्ष के लिहाज से यह वर्ष शुभत्व देने वाला रहेगा, संतान की शिक्षा रोजगार संबंधित समाधान इस होने के योग बन रहे हैं.
संतान पक्ष का आपके प्रति लगाव बढेगा. संतान प्राप्ति के इच्छुक दम्पतियों के लिए इस वर्ष शुभ समाचार मिलने के आसार बन रहे हैं.
इस वर्ष नवीन घर खरीदने या निर्माण कराने अथवा जमीन खरीदने की मनोकामना पूर्ति होने के योग बन रहे हैं. आप घर का पुनर्निर्माण भी करवा सकते हैं.
इस आप नवीन वाहन खरीदने में जल्दबाजी में निर्णय नहीं लें तथा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Click here
वृश्चिक राशिफल 2021(Vrishchik Rashifal 2021) - शिक्षा/कैरियर
इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होने के योग निर्मित हो रहे हैं किन्तु आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता महसूस होगी.
आपको उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के योग इस वर्ष बन रहे हैं.
प्रापर्टी, निर्माण कार्य, धातु रसायन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष शुभ रहेगा किन्तु साझेदारी में काम करने से बचना चाहिए. नये कार्यों की शुरुआत मार्च के बाद करना शुभ रहेगा.
नौकरी पेशा जातकों के लिए कार्य क्षेत्र में लापरवाही बरतने और अनावश्यक रूप से सहकर्मियों पर हावी होने से बचना होगा.
इस वर्ष अप्रैल माह के बाद पदोन्नति और मन इच्छित स्थानांतरण की अपेक्षा कर सकते हैं.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Click here
वृश्चिक राशिफल 2021(Vrishchik Rashifal 2021) - आय/ व्यय
यह वर्ष नयी योजनाओं से आय वृद्धि तथा पूर्व में किये गए निवेश द्वारा आय प्राप्त होने के संकेत दे रहा है. इस वर्ष स्थायी सम्पत्ति और आय में वृद्धि करने वाला रहेगा
आय के नवीन साधन इस वर्ष उपलब्ध हो सकते हैं. कर्मचारी वर्ग को वेतन वृद्धि और पदोन्नति के सुखद समाचार प्राप्त होने के आसार हैं.
इस वर्ष भेंट उपहार और व्यवसाय वृद्धि के लिए व्यय का संकेत दे रहा है.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Click here
वृश्चिक राशिफल 2021(Vrishchik Rashifal 2021) - स्वास्थ्य
यह वर्ष स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक ही रहेगा, पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान इस वर्ष होने के आसार हैं. स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे.
आपको अनावश्यक उत्तेजना और क्रोध, मानसिक तौर पर परेशान कर सकते हैं अतः स्वयं पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. जंक फूड, और तेज मसालेदार भोजन से परहेज करें.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Click here
वृश्चिक राशिफल 2021(Vrishchik Rashifal 2021) - सामान्य उपाय
1. धर्मस्थलों में मीठी वस्तुएं भेंट करें, कुत्तों को खाना दें.
2. अनावश्यक रूप से स्वयं को श्रेष्ठ मान कर, दूसरों पर हावी होने से बचें.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Click here
If You want to Read In English – Click Here