
मीन राशिफल 2021 - (Meen Rashifal 2021)
जिन जातक/जातिकाओं के नामक्षर दी, दु, थ, झ, ण, दे, दो, चा, ची, से प्रारम्भ होते हैं, वे मीन राशि के अन्तर्गत आते हैं.
मीन राशि वालों को इस वर्ष पूर्व से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलने तथा आत्मविश्वास में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
इस वर्ष समाज और परिवार में आपका मान सम्मान बढने की स्थिति बनेगी. लोग आपसे सहायता प्राप्त करने के इच्छुक रहेंगे तथा समाज सेवा के कार्यों में आपकी उपस्थिति बढेगी,
बाहरी लोगों में आपके प्रति सम्मान में अच्छी खासी बढोतरी होगी. इस वर्ष आप स्वयं और परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें.
यह वर्ष आपको परिवार के साथ समय बिताने के भरपूर अवसर प्रदान करेगा. इस वर्ष धन के लेन देने में सावधानी बरतना आवश्यक होगा,
अनावश्यक विवादों से बचें, परिवार की इच्छाओं का सम्मान करें. अनावश्यक क्रोध पर नियंत्रण और धैर्य नहीं रखे तो इस वर्ष कानूनी समस्याएं पैदा हो सकती हैं अतः स्वयं पर नियंत्रण बनाये रखें.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free
मीन राशिफल 2021 - (Meen Rashifal 2021) - पारिवारिक जीवन
यह वर्ष परिवार के साथ समय बिताने का अवसर देने वाला रहेगा, आपसी विवाद दूर होकर परिवार में एकत्व का वातावरण बनेगा.
कुछ छोटे छोटे विवादों को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पारिवारिक वातावरण अच्छा बना रहेगा.
पति पत्नी के मध्य सम्बन्धों में प्रगाढता बनी रहेगी, हल्की फुल्की नोकझोंक का कोई नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्तों पर नहीं होगा.
प्रेमी जोड़ों को इस वर्ष एक दूसरे का पूरा सहयोग मिलेगा, लम्बे समय से एक साथ रिश्ते में रह रहे
जातकों को, परिजनों की ओर से स्वीकृति मिल जाने से विवाह बन्धन में बंधने के योग निर्मित होंगे तथा विवाह योग्य इच्छुक जातकों के इस वर्ष विवाह होने की पूरी सम्भावना बनी हुई है.
सन्तान प्राप्ति के इच्छुक दम्पतियों को इस वर्ष संतान प्राप्ति के अच्छे योग बन रहे हैं.
इस वर्ष संतान के शिक्षा रोजगार विवाह के मसले सुलझ सकते हैं तथा संतान की उन्नति, मन को संतोष देने वाली रहेगी.
इस वर्ष के मध्य में आप स्वयं के घर की सुविधा प्राप्त करने की स्थिति में रहेंगे एवं अप्रैल से सितम्बर की अवधि में वाहन प्राप्ति के योग हैं.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free
मीन राशिफल 2021 - (Meen Rashifal 2021) - शिक्षा/कैरियर
इस वर्ष शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में परिश्रम आपको अच्छा लाभ देने वाला रहेगा तथा आप परिजनों की उम्मीदों पर खुद को खरा साबित कर पाने में सफल होंगे.
नौकरी के इच्छुक जातकों को अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना बनेगी,
कार्य क्षेत्र में सम्मान और पद वृद्धि के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यवसायी वर्ग भी इस वर्ष अपनी उन्नति से प्रसन्न रहेगा.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free
मीन राशिफल 2021 - (Meen Rashifal 2021) - आय/व्यय
इस वर्ष अच्छे आर्थिक लाभ के योग हैं तथा पूर्व में किये गये निवेश एवं परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग आपको लाभ देने वाले रहेंगे.
वर्ष के प्रारम्भ में आय की गति धीमी रह सकती है किन्तु वर्षान्त तक आय की स्थिति काफी अच्छी हो जायेगी.
इस वर्ष बच्चों की शिक्षा और मंहगे घरेलू सामान की खरीद पर अनुमान से अधिक धन खर्च के योग हैं अतः अपने बजट का ध्यान रखें.
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free
मीन राशिफल 2021 - (Meen Rashifal 2021) - स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थ्य में हल्के फुल्के उतार चढाव रह सकते हैं, आपको खानपान में सावधानी रखनी होगी. तथा परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. Explore Our Instagram
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free
मीन राशिफल 2021 - (Meen Rashifal 2021) - सामान्य उपाय
1. बुजुर्गों की सेवा करें,
2. सात्विक खानपान को बढायें तथा धार्मिक बनें.
If You want to Read In English – Click Here
For more information Call at +91-85 8800 9900 or Talk to astrologer for free