सूर्य का गोचर मीन राशि में (14th March 2024) – 12 राशियों पर प्रभाव

सूर्य का गोचर मीन राशि में

मार्च का महीना हिन्दू कैलेण्डर के हिसाब से सबसे महत्व पूर्ण महीना है क्योंकि इस महीने के बीच से हिन्दू कैलेण्डर का आखिरी महीना अर्थात चैत्र का महीना शुरु होता है और चैत्र महीने में पडने वाली नवरात्रि से नव वर्ष का सम्बतसर प्रारम्भ होता है चैत्र के महीने में सूर्य का गोचर मीन राशि में और यह करके पुन: ग्रह चक्र की पहली राशि मेष में जायेगा सूर्य का गोचर मीन राशि में 14 मार्च को 12:36 को होगा और सूर्य के गोचर के आगे पीछे भी ग्रह मण्डल में बडे बदलाव होने जा रहे हैं एक दिन पहले अर्थात 13 तारीख को 18:30 बजे बुध ग्रह पश्चिम में उदय होगा, जबकि वहीं एक दिन बाद अर्थात 15 तारीख को मंगल ग्रह कुम्भ राशि में 18:08 बजे प्रवेश करेगा और एक दिन बाद 17 तारीख को शनि ग्रह 04:40 बजे पूर्व में उदय होंगे इस गोचर का बारह राशियों पर गोचर फ़ल जानते हैं 

सूर्य का गोचर मीन राशि में आप पर क्या प्रभाव डालेगा? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से जानें!

मेष -

मेष राशि में अभी गुरु गोचर कर रहे हैं जबकि सूर्य आपके लिए बारहवें भाव में गोचर करेगा लेकिन अभी सूर्य के साथ बुध और राहु भी विराजमान हैं आपकी राशि का स्वामी मंगल भी उच्च का होकर कुण्डली के दशम भाव में गोचर कर रहा है इससे कार्य स्थल पर अधिकारियो से चल रहा मनमुटाव खत्म होगा। अपनी योजनाओ को लागू होने तक गुप्त रखने का फ़ायदा मिलेगा। यदि स्थान परिवर्तन चाह्ते हो तो प्रयास तेज कर दे ग्रह आपके पक्ष मे है। सन्तान पक्ष से चल रहा तनाव भी कम होगा और उनसे कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जरूरत पडने पर प्रियजन का सहयोग अवश्य ले।

वृष -

आपकी कुण्डली में सूर्य एकादश भाव में राहु और बुध के साथ गोचर कर रहा है, जबकि आपकी राशि का स्वामी शुक्र कर्म भाव में शनि के साथ बैठा है मंगल उच्च का होकर  भाग्य स्थान में बैठा है , इससे भाग्य विशेष रूप से मेहरबान दिखता है कारोबार की स्थिति मे बदलाव आयेगा और पूर्व मे अर्जित अनुभव के आधार पर काम का विस्तार कर पायेगे। आर्थिक स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है। जमीन जायदाद से जुडे मामलों में नुकसान से बचने के लिए सलाहकारो से मिले और जल्दबाजी मे निर्णय ना ले। प्रियजन से कोई भी बात ना छुपाये, इससे रिश्तो मे निकटता आयेगी।

क्या सूर्य का गोचर मीन राशि में आपके लिए अच्छा होगा? जाने हमारे अनुभवी ज्योतिषियों से!

मिथुन -

आपकी राशि का स्वामी बुध, सूर्य और राहु के साथ दशम भाव में गोचर कर रहा है जबकि अब बुध उदय होने की स्थिति में है केन्द्र में चार ग्रहों के गोचर से मन की स्थिति अस्थिर रह सकती है अत: अकेले निर्णय लेने से बचे। दूसरो की प्रेरणा से रचनात्मक कार्यों में रूचि बढेगी, काम काज की स्थिति पूर्ववत रहेगी और चाहकर भी अभी बदलाव सम्भव नही। विद्यार्थी वर्ग प्रतियोगिता परिक्षाओ को लेकर समय को हल्के मे ना लें। किसी परिजन से आर्थिक मदद मिल सकती है।

कर्क -

कर्क राशि के लिए भाग्य स्थान में सूर्य का गोचर होने जा रहा है जबकि सूर्य के साथ भाग्य स्थान में राहु और बुध भी विराजमान हैं भाग्य का स्वामी गुरु कर्म भाव में पहले से गोचर कर रहा है इसके प्रभाव से रुके हुये काम को गति मिलने वाली है परन्तु आलस्य को खुद पर हावी ना होने दे क्योकि काम को लेकर अब संघर्ष नहीं करना पडेगा ध्यान रहे किसी भी परिस्थिति मे अपना मानसिक सन्तुलन बिगडने दें। वैवाहिक संबन्धों में थोडा सा उतार चढाव देखा जा रहा है संयम और धैर्य से काम लेना होगा धार्मिक कृत्यों पर खर्च करने का मौका मिलेगा। वाहन चलाते समय प्रतिस्पर्धा से बचें।

क्या सूर्य का गोचर मीन राशि में आपके लिए परेशानी ले कर आएगा? जाने उपाय हमारे अनुभवी ज्योतिषियों से!

सिंह -

आपकी राशि का स्वामी कुण्डली के अष्टम भाव में गोचर करेगा जबकि धन और आय भाव का स्वामी बुध भी सूर्य के साथ ही बैठा है परन्तु भाग्य स्थान से गुरु लग्न भाव को देखता है मंगल शत्रु भाब मे गोचर कर रहा है   ग्रहों का योग दर्शाता है कि शत्रुपक्ष कमजोर होगा और कुछ नये लोगो से जुडने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र मे कोई भी कदम सोच विचार कर उठायें। अधिकारियों से मेल जोल बढाये और उनकी बात को हल्के मे ना ले। कही से रुका हुआ धन बापस मिल सकता है। प्रियजन से उपहार की प्राप्ति सम्भव है।

कन्या -

आपकी राशि में केतु गोचर कर रहा है जबकि आपकी राशि का स्वामी सूर्य और राहु के साथ सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं अच्छी बात ये है कि आपकी राशि का स्वामी अब उदय होने जा रहा है सितारों की चाल कहती है कि दिन की शुरुआत बेहतर तरीके से हो पायेगी। इस दौरान आने वाले शिक्षा सम्बन्धि परिणाम पक्ष मे रहेंगे पराक्रम में वद्धि होगी और मन मे नये विचार आयेंगे कार्यालय में आपके काम को देखते हुये उपहार देकर सम्मानित किया जा सकता है जो आपका आत्म सम्मान बढायेगा। परिवार के किसी बेरोजगार सदस्य को रोजगार की प्राप्ति होगी। अन्य मामलों में भी समय अनुकूल रहेगा 

तुला -

आपकी राशि का स्वामी शुक्र शनि के साथ पंचम भाव में है जबकि आपके लिए सूर्य का गोचर कुण्डली के छठे भाव में होने जा रहा है सप्तम भाव में गुरु बैठा है जो पूर्ण दृष्टि से लग्न भाव को भी देखता है नई योजनाओ का शुभारम्भ जल्दबाजी में ना करें। मन को स्थिर रखकर अपने दैनिक कार्यो को करें। यदि आप जिम्मेदारी के पद पर हैं तो बिना देखे किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर ना करें अन्यथा सम्मान को ठेस पहुच सकती है। विद्यार्थी वर्ग समय का सदुपयोग करें और मन को व्यर्थ की चीजो में भटकने से रोकें। परिवार की कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी आपके ऊपर सकती है अत: शान्ति से काम ले।

वृश्चिक -

आपकी राशि का स्वामी मकर राशि से कुम्भ राशि की जायेगा जबकि सूर्य पंचम भाव में पूर्व से स्थित बुध और राहु के साथ तीन ग्रही योग बनाने जा रहा है इस गोचर के प्रभाव से कोई पुराना मित्र आपके लिय समस्या खडी कर सकता है इसलिए सतर्क होकर काम करे और दूसरो को अपनी कमजोरी ना बताये। सत्य के रास्ते चले और किसी से भी झूठे वायदे ना करे। काम की गति पूर्ववत रहेगी। निवेश के लिए समय मध्यम है। घर बाहर पडोसियों से बनाकर रखें। जरूरतों को देखते हुये धन की कमी का आभास होगा, अत:खर्चो को अपने नियन्त्रण मे रखे।

सूर्य का गोचर मीन राशि में आपके जीवन पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है! सर्वोत्तम मार्गदर्शन के लिए हमारे ज्योतिषियों से केवल 9 रुपये प्रति मिनट में बात करें ।

धनु -

सूर्य आपके लिए केन्द्र में तीनग्रही योग बनाने जा रहा है जबकि केन्द्र में चार ग्रह गोचर कर रहे हैं और आपकी राशि का स्वामी गुरु पंचम भाव में बैठकर लग्न को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है अत: यही कहा जा सकता है कि नये काम शुरु करना ठीक रहेगा और काम के मामलें मे मिले जुले मगर सन्तोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। भाग्य के भरोसे सब कुछ छोडना ठीक नही होगा। नौकरी पेशा लोग किसी भी तरह का रिस्क ना ले और दी गई जिम्मेदारी को भलि भान्ति निभाये। अधिक पैंसा कमाने के चक्कर मे अनैतिक रास्तों को ना चुने। घर परिवार से सम्बन्धित समस्याये हल होगी और जीवन साथी का भरपूर सहयोग आपका मनोबल बढायेगा।

मकर -

अभी तक आपकी राशि में मंगल उच्च का चल रहा है जो कि अब धन भाव में प्रवेश करेगा तीसरे भाव में होने वाले सूर्य के गोचर का प्रभाव आपके पक्ष में देखा जा रहा है   दूसरो के कार्यो का फ़ल भी आपको मिल सकता है। अपनी मेहनत और लगन मे कोई कमी ना छोडे। प्रियजन के कहने पर रचनात्मक कार्यों में रूचि बढेगी। भौतिक सुख साधनो की वृध्दि का अच्छा योग है। ग्रहो का योग ऐसा भी कहता है कि सबकुछ सामान्य चलने पर भी शारीरिक और मानसिक थकान महसूस होगी। घर परिवार की निजी बातें दूसरों से शेयर ना करें और स्थिति को खुद सम्भाले।

सूर्य का गोचर मीन राशि में  आप पर क्या प्रभाव डालेगा? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से जानें!

कुम्भ -

आपकी राशि में शुक्र और शनि एक साथ गोचर कर रहे हैं जबकि धन भाव में सूर्य बुध और राहु के साथ गोचर करेगा ग्रह दर्शाते हैं कि मन में बहुत सी शंकायें रह सकती है किसी से बिना बात मे विवाद भी सम्भव है बेहतर होगा कि खुद को कामकाज में व्यस्त रखें। आपका एक गलत निर्णय आपकी छवि खराब कर सकता है ध्यान दें। रिश्तेदारी के मांगलिक उत्सव में भाग लेने हेतु ना चाहते हुये भी जाना पड सकता है। यात्रा के दौरान बहुमूल्य चीजो का खास ध्यान रखे।

मीन -

मीन राशि के जातकों के लिए उन्ही की राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है और लग्न में तीन ग्रही योग बन रहा है राशि का स्वामी गुरु धन भाव में बैठा है ग्रहों के इस गोचर से  जमीन जायदाद से लाभ के शुभ अवसर प्राप्त होंगे। ऐसे कार्य जो बहुत लम्बे समय से रुके पडे हैं उनको शुरु करने का ये उत्तम समय हो सकता है। किसी मित्र की सिफ़ारिश से मन पसन्द नौकरी का आफ़र मिल सकता है। इसे स्वीकार करने मे कोई बुराई नही। इस दौरान की जाने वाली यात्रा लाभदायी सिध्द होगी। घर परिवार के माहौल में भी सकारत्मक परिवर्तन दिखाई देता है।

क्या सूर्य का गोचर मीन राशि में आपके लिए अच्छा होगा? जाने हमारे अनुभवी ज्योतिषियों से!

For more, find us on Instagram.

Connect with an Astrologer on Call or Chat for more personalised detailed predictions.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge